Punjab : New Year 2026 से पहले अलर्ट मोड पर पुलिस, किसी नापाक हरकत से निपटने के लिए पठानकोट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नए साल के जश्न से ठीक पहले सरहद पार से आई एक खुफिया रिपोर्ट ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। बता दें कि पड़ोसी देश भारत में नए साल की खुशियों को बिगाड़ने और शांति भंग करने की साजिश रच रहा है।
नए साल के जश्न से ठीक पहले सरहद पार से आई एक खुफिया रिपोर्ट ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। बता दें कि पड़ोसी देश भारत में नए साल की खुशियों को बिगाड़ने और शांति भंग करने की साजिश रच रहा है। इसके बाद पंजाब के संवेदनशील इलाकों, खासकर पठानकोट को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एयरबेस से लेकर हिमाचल सीमा तक सेना, BSF और पंजाब पुलिस के कमांडो पूरी मुस्तैदी से चौकसी कर रहे हैं।
पंजाब बॉर्डर पर रेड अलर्ट
पाकिस्तान से सटी 553 किलोमीटर लंबी पंजाब सीमा पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दुश्मन की किसी भी हरकत को नाकाम करने के लिए ‘ऑपरेशन क्लीन-अप’ और संयुक्त तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है।
कमांडो ने संभाला सुरक्षा मोर्चा
पठानकोट की भौगोलिक स्थिति इसे बेहद संवेदनशील बनाती है। एक ओर पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा, तो दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की सीमाएं। खतरे की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस ने यहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। कमांडो की दो कंपनियां और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप SOG की एक विशेष यूनिट को सक्रिय है। पठानकोट सिविल एयरपोर्ट और एयरबेस के आसपास के जंगलों व गांवों में जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को सीमा पर ही विफल किया जा सके।
संयुक्त सर्च ऑपरेशन और सख्त नाकाबंदी
SP सुखविंदर पाल सिंह के अनुसार, नए साल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिमाचल पुलिस और भारतीय सेना के साथ मिलकर ‘ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन’ चलाया जा रहा है। पठानकोट-हिमाचल बॉर्डर के संवेदनशील इलाकों में नाकाबंदी सख्त कर दी गई है। सेना और पुलिस के जवान ऊबड़-खाबड़ इलाकों तथा सीमावर्ती गांवों में पैदल गश्त कर रहे हैं। संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की जा रही है और अनजान लोगों से पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?