Himachal Pradesh : कुल्लुू सड़क हादसे में दिल्ली के 3 पर्यटकों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज एक सड़क हादसे में दिल्ली के तीन टूरिस्ट की मौत हो गई।

Jan 22, 2026 - 18:20
Jan 22, 2026 - 18:21
 8
Himachal Pradesh : कुल्लुू सड़क हादसे में दिल्ली के 3 पर्यटकों की मौत
Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें दिल्ली से आए तीन पर्यटकों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे चंडीगढ़–मनाली फोरलेन पर कुल्लू से लगभग 10 किलोमीटर पहले बबेली इलाके में आईटीबीपी (ITBP) केंद्र के गेट के समीप हुई। दिल्ली से मनाली घूमने जा रहे छह पर्यटक एक कार में सवार थे। इसी दौरान कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

दो महिलाओं और मासूम की मौत

इस भीषण हादसे में दो महिलाओं और एक पांच वर्षीय बच्चे की जान चली गई। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय सोनिया पत्नी सचिन, 26 वर्षीय साक्षी और 5 वर्षीय देवांश पुत्र सचिन के रूप में हुई है। वहीं, सचिन, साहिल और सचिन की 11 वर्षीय बेटी अभिका गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कार में कुल छह लोग सवार थे।

परिजनों को दी गई सूचना

कुल्लू पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के कुल्लू पहुंचने के बाद गुरुवार सुबह शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें : DSC कोयला भट्ठे में विस्फोट से 7 मजदूरों की गई जान, स्टील प्लांट...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow