Chhattisgarh : DSC कोयला भट्ठे में विस्फोट से 7 मजदूरों की गई जान, स्टील प्लांट में मची अफरा-तफरी
गुरुवार को बकुलाही में रियल इस्पात स्टील प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक DSC कोयला भट्टी फट गई। भट्टी के आसपास सफाई कर रहे सात से ज़्यादा मज़दूर गर्म कोयले से बुरी तरह जलने के बाद मर गए।
बकुलाही क्षेत्र में स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार को एक भीषण औद्योगिक दुर्घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। डीएससी कोयला भट्ठे में अचानक हुए जोरदार विस्फोट में सात से अधिक मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय मजदूर भट्ठे के आसपास साफ-सफाई का कार्य कर रहे थे।
गर्म कोयले की चपेट में आए मजदूर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना अचानक और तेज था कि आसपास काम कर रहे मजदूर संभल भी नहीं पाए। विस्फोट के साथ ही गर्म कोयला चारों ओर फैल गया, जिससे मजदूर बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में कई अन्य मजदूरों के घायल होने की भी खबर है, हालांकि उनकी संख्या और हालत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
घटना के तुरंत बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे को लेकर प्लांट प्रबंधन की ओर से अब तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। न ही मृत मजदूरों की पहचान सार्वजनिक की गई है और न ही विस्फोट के कारणों पर कोई जानकारी दी गई है।
सूचना मिलते ही निपनिया चौकी और भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा तकनीकी खामी, लापरवाही या सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुआ।
यह भी पढ़ें : IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर मिला नरकंकाल, हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियां...
What's Your Reaction?