IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर मिला नरकंकाल, हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियां
एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की गई है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) के टर्मिनल-3 पर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक संदिग्ध स्थान से नरकंकाल (Human Skeleton) बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही CISF, दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह नरकंकाल टर्मिनल-3 के एक सीमित प्रवेश वाले क्षेत्र में मिला, जहां आम यात्रियों की आवाजाही कम रहती है। कंकाल मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, अधिकारियों ने साफ किया है कि यात्रियों की सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित है और उड़ान संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
फॉरेंसिक जांच शुरू
दिल्ली पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया कि ये मेडिकल छात्रों द्वारा उपयोग होने वाला एक डेमो कंकाल है।
प्रशासन का बयान
एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की असली वजह साफ हो पाएगी।
What's Your Reaction?