श्रीनगर में 'तिरंगा यात्रा' का आयोजन, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी
इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत डल झील के खूबसूरत किनारे से हुई, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 'तिरंगा यात्रा' का आयोजन किया गया, इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत डल झील के खूबसूरत किनारे से हुई, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर कहा, "तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे स्वाभिमान, बलिदान और एकता का प्रतीक है। इस यात्रा के जरिए से हम सभी देशवासियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाते हैं और एकजुट होकर देश के विकास का संकल्प लेते हैं"।
What's Your Reaction?