दिल्ली NCR में आज फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी!
दिल्ली-एनसीआर में आज (बुधवार) सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश होने से आसार है।

दिल्ली-एनसीआर में आज (बुधवार) सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश होने से आसार है। वहीं, मौसम सुहावना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
बता दें कि सोमवार को दिल्ली में हल्की वर्षा होने के बाद मंगलवार को उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। कल दिनभर तेज धूप निकली रही और लोग उमस के चलते पसीने से भीगते रहे। दिल्ली में इस बार मई और जून में तो सामान्य से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। इसलिए इन दोनों ही महीनों में औसत तापमान भी सामान्य से कम रहा। लेकिन जुलाई में अभी तक अच्छी वर्षा नहीं हुई है।
What's Your Reaction?






