प्रयागराज में हादसा: तालाब में मिला चार मासूम बच्चों का शव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

Jul 9, 2025 - 08:45
 36
प्रयागराज में हादसा: तालाब में मिला चार मासूम बच्चों का शव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बुधवार की सुबह जब बच्चों के शव तालाब में मिले, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस हादसा और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, यह घटना प्रयागराज के यमुनानगर जोन स्थित मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव की है. यहां मंगलवार की शाम करीब 4 बजे गांव के चार बच्चे अचानक घर से लापता हो गए थे. परिवार वालों ने बच्चों को इधर-उधर काफी ढूंढा, लेकिन देर रात तक किसी भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा. तमाम लोग बच्चों की तलाश में जुटे रहे. इसके बाद आज बुधवार की सुबह गांव के समीप स्थित तालाब से चारों बच्चों के शव बरामद हुए. जैसे ही यह खबर फैली, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जायजा लिया. पुलिस ने शवों को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow