प्रयागराज में हादसा: तालाब में मिला चार मासूम बच्चों का शव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

Jul 9, 2025 - 08:45
 52
प्रयागराज में हादसा: तालाब में मिला चार मासूम बच्चों का शव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बुधवार की सुबह जब बच्चों के शव तालाब में मिले, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस हादसा और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, यह घटना प्रयागराज के यमुनानगर जोन स्थित मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव की है. यहां मंगलवार की शाम करीब 4 बजे गांव के चार बच्चे अचानक घर से लापता हो गए थे. परिवार वालों ने बच्चों को इधर-उधर काफी ढूंढा, लेकिन देर रात तक किसी भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा. तमाम लोग बच्चों की तलाश में जुटे रहे. इसके बाद आज बुधवार की सुबह गांव के समीप स्थित तालाब से चारों बच्चों के शव बरामद हुए. जैसे ही यह खबर फैली, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जायजा लिया. पुलिस ने शवों को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।