गुजरात में महिसागर नदी पर बना ब्रिज टूटा, कई वाहन गिरे, ट्रक लटका... 2 लोगों की मौत

गुजरात में महिसागर नदी पर बना ब्रिज भरभराकर गिर गया है. इस दौरान कई वाहन नदी में जा गिरे. दो लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोगों को रेस्क्यू किया गया.

Jul 9, 2025 - 09:56
Jul 9, 2025 - 10:19
 31
गुजरात में महिसागर नदी पर बना ब्रिज टूटा, कई वाहन गिरे, ट्रक लटका... 2 लोगों की मौत

गुजरात में महिसागर नदी पर बना ब्रिज भरभराकर गिर गया है. इस दौरान कई वाहन नदी में जा गिरे. दो लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोगों को रेस्क्यू किया गया.यह ब्रिज 43 साल पुराना था. वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला यह पुल उस समय गिर गया, जब भारी ट्रैफिक था. एक ट्रक आधे-टूटे पुल पर लटका नजर आ रहा है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

यह ब्रिज 43 साल पुराना था. वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला यह गंभीरा ब्रिज उस समय गिर गया, जब भारी ट्रैफिक था. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रक आधे-टूटे पुल पर लटका नजर आ रहा है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 8.30 बजे के आसपास की है. पुल टूटने की वजह से दो ट्रक और एक पिकअप वैन सहित चार वाहन महिसागर नदी में गिर गए. तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow