पंजाब के नवांशहर में मुठभेड़, हैंड ग्रेनेड हमले का आरोपी सोनू का किया गया एनकाउंटर
पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के बेहराम इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस और गैंगस्टर सोनू के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने सोनू को उसके साथियों के साथ जयपुर से दबोचा था। गिरफ्तारी के दौरान हथियार बरामद होने पर सोनू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के बेहराम इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस और गैंगस्टर सोनू के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने सोनू को उसके साथियों के साथ जयपुर से दबोचा था। गिरफ्तारी के दौरान हथियार बरामद होने पर सोनू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवांशहर में हुए हैंड ग्रेनेड हमले आरोप
सोनू उर्फ काली, जो कपूरथला के आलमगीर का निवासी है, के साथ जितेंद्र चौधरी उर्फ रितिक, संजय और तीन नाबालिगों को भी जयपुर से पकड़ा गया। सोनू पर एक महीने पहले का नवांशहर में हुए हैंड ग्रेनेड हमले आरोप है। 7 जुलाई 2025 को उसने जालंधर में एक शराब कारोबारी की दुकान के बाहर ग्रेनेड धमाका कर दहशत फैलाई थी। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से लॉरेंस गैंग के लिए सक्रिय था।
जयपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तारी
राजस्थान के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि ग्रेनेड धमाके के मामले में पंजाब पुलिस के अलर्ट के बाद एजीटीएफ के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में टीम ने संदिग्धों की तलाश शुरू की। जयपुर और अजमेर रेंज में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और आपराधिक गतिविधियों वाले क्षेत्रों से जानकारी जुटाई गई। इस दौरान 6 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और पंजाब से आई स्पेशल ऑपरेशन सेल को सौंप दिया गया।
कनाडा से मिल रहे थे निर्देश
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं और इनका हैंडलर कनाडा में रहने वाला जीशान अख्तर है। जीशान ने मुंबई में बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और वह पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी, मनु अगवान और गोपी नवाशहरिया के साथ मिलकर देशभर में आपराधिक गतिविधियां चला रहा है। जीशान ने ही इन आरोपियों को ग्रेनेड उपलब्ध करवाया था और ऑनलाइन ऐप्स के जरिए निर्देश देता था। नवांशहर और जालंधर में धमाके करने के बाद आरोपी राजस्थान भाग गए थे। जीशान ने 15 अगस्त के आसपास दिल्ली और ग्वालियर में भी धमाके की साजिश रचने का आदेश दिया था।
What's Your Reaction?