लुधियाना के ये 2 टीचर्स फिनलैंड में लेंगे ट्रेनिंग, पंजाब सरकार ने पूरी की चयन प्रक्रिया

पंजाब सरकार लगातार शिक्षा का स्तर उठाने के लिए नई-नई पहल कर रही है। इसी को लेकर हाली में शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी के साथ MoU साइन किया था।

Oct 4, 2024 - 11:37
 8
लुधियाना के ये 2 टीचर्स फिनलैंड में लेंगे ट्रेनिंग, पंजाब सरकार ने पूरी की चयन प्रक्रिया
Advertisement
Advertisement

पंजाब सरकार लगातार शिक्षा का स्तर उठाने के लिए नई-नई पहल कर रही है। इसी को लेकर हाली में शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी के साथ MoU साइन किया था। अब पंजाब के टीचर्स को फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी से ट्रेनिंग करवाई जाएगी। पंजाब सरकार और फिनलैंड की यूनिवर्सिटी के बीच हुए समझौते के कारण अब राज्य के प्राइमरी स्कूलों में फिनलैंड की तर्ज पर पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। 

लुधियान जिले से चुने गए दो शिक्षक

वहीं लुधियाना जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 2 अध्यापकों मनप्रीत सिंह (सरकारी प्राइमरी स्कूल, बोदलवाला) और मनप्रीत सिंह ग्रेवाल (सरकारी प्राइमरी स्कूल, कोटउमरा) का चयन फिनलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए किया गया है। जानकारी के अनुसार, पंजाब के 72 अध्यापकों की चयन प्रक्रिया हाल ही में पूरी हो गई है और यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 3 हफ्ते का होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंजाब के प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को ग्लोबल स्तर की शिक्षा देना उनकी Teaching Method को और ज़्यादा प्रभावी बनाना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow