महिला को बंधक बनाकर लाखों के जेवर और नगदी लूटी, नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस केस को सुलझाने के लिए कई एंगल से जांच कर रही हैं। पुलिस क्षेत्र में लगे कैमरों से लेकर अन्य सारी चीजों की पड़ताल रह रही है।

Nov 26, 2024 - 17:31
 16
महिला को बंधक बनाकर लाखों के जेवर और नगदी लूटी, नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर दिया वारदात को अंजाम
Advertisement
Advertisement

सज्जन कुमार, चंडीगढ़ :  शहर के सेक्टर-27 में चार लुटेरे 82 वर्षीय घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों रूपये मूल्य के गहने और 37 हजार रूपये नकदी लूट कर फरार हो गए। चारों नकाबपोश लुटेरों ने हथियारों के दम पर वारदात को मंगलवार अल सुबह अंजाम दिया है। मौके से पुलिस को कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और सीएफएसएल की टीम ने घटना स्थल से सैंपल लिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस केस को सुलझाने के लिए कई एंगल से जांच कर रही हैं। पुलिस क्षेत्र में लगे कैमरों से लेकर अन्य सारी चीजों की पड़ताल रह रही है।

सेक्टर-27 निवासी 82 वर्षीय रक्षा शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 3:10 बजे तीन युवक उनके कमरे में आए, जबकि चौथा दूसरे कमरे में चला गया था। फिर लुटेरों ने महिला को बंधक बना लिया और उससे अलमारी की चाबी मांगने लगे। महिला ने बताया कि लुटेरे 37 हजार कैश व लाखों रूपये मूल्य का सोना ले गए । उन्होंने बताया कि एक आरोपी उनके सिर पर हथियार लेकर खड़ा हो गया। हालांकि उन्होंने चेहरे नहीं देखे। महिला का बेटा अमेरिका में रहता है। पति की एक साल पहले मौत हो गई है। महिला का कहना है कि उनके घर में आजतक ऐसे वारदात नहीं हुई।

वह 1972 से यहां पर रहे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने आरोपियों को पहले ही कह दिया कि उसे नुकसान पहुंचाया तो वह कुछ नहीं देगी। लुटेरों ने महिला को नुकसान नहीं पहुंचाया केवल महिला की सोने की चूड़ियां उतारते समय हाथ जख्मी हो गए। आरोपी वारदात के बाद धारदार हथियार मौके पर छोड़ गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow