Punjab : ‘वीर बाल दिवस’ के नाम पर ऐतराज, श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से सिख सांसदों को लिखा गया पत्र

श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘वीर बाल दिवस’ नाम पर आपत्ति जताई है। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज के आदेश पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव ने देश के सभी सिख MPs को एक खास पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि सिख कम्युनिटी ने केंद्र सरकार द्वारा साल 2022 से लगातार दिए जा रहे ‘वीर बाल दिवस’ नाम पर आपत्ति जताई है

Dec 9, 2025 - 20:30
 13
Punjab : ‘वीर बाल दिवस’ के नाम पर ऐतराज, श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से सिख सांसदों को लिखा गया पत्र

श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘वीर बाल दिवस’ नाम पर आपत्ति जताई है। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज के आदेश पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव ने देश के सभी सिख MPs को एक खास पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि सिख कम्युनिटी ने केंद्र सरकार द्वारा साल 2022 से लगातार दिए जा रहे ‘वीर बाल दिवस’ नाम पर आपत्ति जताई है। 

‘संसद में दबाव बनाएं सिख सांसद’ 

इस पत्र में यह निर्देश दिया गया है कि वे संसद में केंद्र सरकार पर ये दबाव डालें कि वह 10वें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस को ऑफिशियली ‘वीर बाल दिवस’ की जगह ‘साहिबजादे शहादत दिवस’ के नाम पर मनाएं  

यह संयुक्त पत्र लोकसभा और राज्यसभा के सिख सांसदों को लिखा गया है। ये पक्ष डॉ. अमर सिंह, गुरजीत सिंह औजला, हरसिमरत कौर बादल, मलविंदर सिंह कंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा, विक्रमजीत सिंह साहनी, गुरमीत सिंह मीत हेयर, शेर सिंह घुबाया, हरभजन सिंह के साथ-साथ सांसद और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नाम से भेजा गया है।    

उन्होंने आगे यह भी लिखा कि एक सिख श्रद्धालु और संसद में श्री आनंदपुर साहिब से चुने हुए जनप्रतिनिधि  के तौर पर, मैं श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज द्वारा 4 दिसंबर 2025 को जारी किए गए निर्देशों के साथ पूरी तरह से सहमत हूं। 

गौरतलब है कि 2022 से ही सिख संगत और श्री अकाल तख्त साहिब लगातार केंद्र सरकार द्वारा मनाए जाने वाले 'वीर बाल दिवस' नाम का विरोध कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले भी केंद्र की तरफ से यह किया जा चुका है। इस बार श्री अकाल तख्त साहिब और जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने सिख सांसदों को  हैं कि छोटे साहिबजादों की शहादत को ध्यान में रखते हुए पार्लियामेंट में अपील की जाए कि इस कार्यक्रम का नाम बदल दिया जाए और साहिबजादों के शहादत दिवस का नाम अब 'साहिबजादे शहादत दिवस' रख दिया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow