Saif Ali Khan पर हमले को लेकर खुल गया पूरा राज, एक्टर ने खुद बताई हमले वाली रात की पूरी कहानी

करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, तभी उन्हें अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनाई दीं। सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को पकड़ लिया। इस दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किए।

Jan 24, 2025 - 09:39
 70
Saif Ali Khan पर हमले को लेकर खुल गया पूरा राज, एक्टर ने खुद बताई हमले वाली रात की पूरी कहानी
Advertisement
Advertisement

16 जनवरी की सुबह-सुबह सैफ अली खान के साथ जो घटना हुई, उसके बाद लोग अभी भी सोच रहे हैं कि आखिर उस रात क्या हुआ था? अब हमले के बाद पहली बार सैफ अली खान का बयान सामने आया है। मुंबई पुलिस ने सैफ का बयान दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया है। मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू से हमले को लेकर सैफ अली खान से पूछताछ की है। पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है। सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, तभी उन्हें अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनाई दीं। सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को पकड़ लिया। इस दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किए।

मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सैफ अली खान ने कहा कि जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं, तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे, जहां एलियामा फिलिप भी सोई थीं सैफ ने बताया कि जब हमलावर ने उन पर चाकू से वार किया तो वह बुरी तरह घायल हो गए और किसी तरह उन्होंने खुद को छुड़ाया और फिर हमलावर को पीछे धकेल दिया।

सैफ अली खान ने बताई पूरी सच्चाई

फिलहाल अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे अपने घर पर हैं। घटना के बाद उन्हें एक ऑटो चालक ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनके दोस्त अफसर जैदी ने अस्पताल में बाकी प्रक्रिया पूरी की। अफसर जैदी पटौदी के पारिवारिक मित्र हैं। 16 जनवरी को उन्हें सैफ अली खान के परिवार के सदस्यों का सुबह करीब साढ़े तीन बजे फोन आया कि वे लीलावती अस्पताल पहुंचें, जहां सैफ को भर्ती कराया जा रहा है।

सैफ के साथ अस्पताल नहीं गए जैदी

अफसर जैदी सुबह करीब चार बजे अस्पताल पहुंचे। आपको बता दें कि अफसर जैदी सैफ को अस्पताल लेकर नहीं गए। बाद में उन्हें परिवार ने फोन करके अस्पताल पहुंचने को कहा ताकि वे भर्ती होने की औपचारिकताएं पूरी कर सकें। एक कर्मचारी घायल सैफ को अस्पताल ले गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow