पंजाब में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, AAP नेता मनीष सिसोदिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पंजाब में बाढ़ की वजह से लोगों की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। कई इलाकों में पानी भर गया है और खेतों में रेत जम गई है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि पंजाब सरकार जल्दी ही किसानों के लिए एक नई पॉलिसी लेकर आएगी।
उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के तहत किसानों को अपने खेतों से बाढ़ के बाद जमा हुई रेत हटाने की पूरी छूट दी जाएगी। इसके लिए उन्हें किसी तरह की इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी और सरकार की ओर से कोई रोक नहीं लगाई जाएगी।
मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब का 60 हजार करोड़ रुपये बकाया फंड तुरंत जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये पैसा पंजाब का हक है और राज्य को इस मुश्किल वक्त में मदद की जरूरत है।
What's Your Reaction?