अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवकों के घर पहुंचकर पुलिस खुद लेगी शिकायत
पत्र में इस प्रकार के एजेंटों की लिस्ट तैयार कर उन पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने को कहा गया है।

चंद्रशेखर धरणी: डंकी के जरिए अमेरिका गए युवकों के डिपोर्ट होने के बाद से ही यह मामला गर्माया हुआ है। घर वापसी के बाद कईं युवाओं ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी, लेकिन अभी भी अनेक ऐसे युवक है, जो पुलिस के पास नहीं पहुंचे है। ऐसे में प्रदेश के युवाओं के बरगलाकर अवैध रूप से बाहर भेजकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। इसी को लेकर ऐसे ऐसे मामलों के लिए प्रदेश में पहले से गठित एसआईटी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है। पत्र में इस प्रकार के एजेंटों की लिस्ट तैयार कर उन पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने को कहा गया है।
पत्र के अनुसार हरियाणा में जहां भी युवा डिपोर्ट होकर वापस लौटे हैं, वहां की स्थनीय पुलिस खुद उनके घर जाकर उनकी शिकायत लेगी। इसके बाद उनको भेजने वाले सभी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करने सहित अन्य धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करेगी। जैसे-जैसे डंकी रूट से आने वाले युवाओं की संख्या बढ़ेगी, उनका नाम भी पुलिस रिकॉर्ड में जुड़ता जाएगा। सभी जिलों में ट्रैवल एजेंसियों के पंजीकरण की जांच भी की जाएगी।
What's Your Reaction?






