राज्यसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, 24 अक्टूबर को होना है राज्यसभा के लिए उपचुनाव
पंजाब से राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने इसका लेटर जारी कर उनके नाम का औपचारिक एलान किया।
राज्यसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, आम आदमी पार्टी ने ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता को पंजाब से राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने इसका लेटर जारी कर उनके नाम का औपचारिक एलान किया।
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा के लुधियाना वेस्ट सीट से विधायक चुने जाने के बाद पंजाब में एक राज्यसभा सीट खाली हो गई थी, 13 अक्टूबर नामिनेशन की आखिरी तारीख है, 14 अक्टूबर को स्क्रूटनी के बाद 16 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 24 अक्टूबर को वोटिंग और इसी दिन शाम तक नतीजे घोषित हो जाएंगे।
What's Your Reaction?