Uttar Pradesh : माघ मेला-2026 का भव्य आगाज़, पौष पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब
प्रयागराज की पावन धरती पर ऐतिहासिक माघ मेला-2026 का विधिवत शुभारंभ हो गया है। 3 जनवरी से शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन के पहले ही दिन पौष पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया
प्रयागराज की पावन धरती पर ऐतिहासिक माघ मेला-2026 का विधिवत शुभारंभ हो गया है। 3 जनवरी से शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन के पहले ही दिन पौष पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर यह दृश्य देखते ही बन रहा था। माघ मेले को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आया।
रेलवे प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पौष पूर्णिमा के साथ ही माघ मेला आधिकारिक रूप से प्रारंभ हो गया है और श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए रेलवे पूरी तरह तैयार है।मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की सराहना की। पश्चिम बंगाल से आई एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि इतनी बड़ी भीड़ के बावजूद साफ-सफाई और प्रबंधन देखकर वह बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि नए साल पर प्रयागराज आकर संगम स्नान करना उनके लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव रहा।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा के अनुसार, पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन, एआई-इनेबल्ड कैमरों और एआई आधारित सिस्टम से की जा रही है। ट्रैफिक और सुरक्षा टीमें जमीन पर तैनात रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित कर रही हैं।
इस बार माघ मेले में जेन-जी पीढ़ी की भी खास भागीदारी देखने को मिली, जिसने पौष पूर्णिमा के दिन आस्था के साथ संगम में स्नान किया।
माघ मेला-2026 के दौरान भारतीय संस्कृति, कला और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से देश और प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार रंगारंग और भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को सांस्कृतिक अनुभूति से जोड़ेंगे।
What's Your Reaction?