पंजाब में उतरा बाढ़ का पानी... तबाही के निशान बाकी, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई संस्थाएं
पंजाब में आई बाढ़ के बाद अलग-अलग सामाजिक संस्था, फिल्म अभिनेता और राजनेताओं समेत कई लोग मदद के लिए आगे आए है। इसी बीच अमृतसर के मछीवाला गांव में एक किसान के तीन मावेशियों की बाढ़ के कारण मौत हो गई
पंजाब में आई बाढ़ के बाद अलग-अलग सामाजिक संस्था, फिल्म अभिनेता और राजनेताओं समेत कई लोग मदद के लिए आगे आए है। इसी बीच अमृतसर के मछीवाला गांव में एक किसान के तीन मावेशियों की बाढ़ के कारण मौत हो गई। वहीं संस्थाओं ने किसान जसपाल के नुकसान का आंकलन कर उनसे एक मावेशि दिया। ताकि किसान जसपाल अपने रोजमर्रा में दूध की जरूरत पूरी कर सके। साथ ही मवेशियों के लिए चारा भी दिया गया। ये सभी मदद सरकार की तरफ से मिशन चढ़दी कला के तहत सामाजिक संस्थाओं ने की।
What's Your Reaction?