बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल, तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी
इसे तेजस्वी यादव और लालू परिवार के लिए चुनौती माना जा रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का एलान किया है। उन्होंने इस पार्टी का नाम "जनशक्ति जनता दल" रखा है और इसका चुनाव चिन्ह "ब्लैक बोर्ड" रखा गया है। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और कहा कि उनकी पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है और ये बिहार में संपूर्ण बदलाव लाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार है।
"जनशक्ति जनता दल" का पोस्टर भी सामने आया है, पोस्टर में महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, डॉ. राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीरें शामिल हैं, लेकिन इस पोस्टर में उन्होंने अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी को भी जगह नहीं दी है।
उनका यह कदम उनके राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासन के बाद सामने आया है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने अगस्त में पांच छोटी पार्टियों के गठबंधन की भी घोषणा की थी।
इस नई पार्टी के गठन से बिहार की सियासत में हलचल बढ़ गई है और इसे तेजस्वी यादव और लालू परिवार के लिए चुनौती माना जा रहा है। तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे।
What's Your Reaction?