कल से श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए रवाना होगा श्रद्धालुओं का पहला जत्था
इस बार इस वार्षिक तीर्थयात्रा की अवधि 52 दिनों से घटाकर 38 दिन कर दी गई है जो कि 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी।

तीन जुलाई से शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्रा मार्गों पर हाईटेक सुरक्षा इंतजाम के तहत पहली बार चेहरा पहचानने वाली तकनीक को भी शामिल किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कश्मीर घाटी से गुजरने वाले पूरे यात्रा मार्ग को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है।
यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण के लिए जम्मू में टोकन वितरण केंद्र भी चालू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं का पहला जत्था दो जुलाई को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना होगा।
इस बार यह वार्षिक तीर्थयात्रा की अवधि 52 दिनों से घटाकर 38 दिन कर दी गई है जो कि 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी।
What's Your Reaction?






