नई खेल नीति 2025 को मंजूरी मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
सभी सेक्टर में रोजगार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से करीब 3.5 करोड़ नौकरियां हर सेक्टर में निकाली जाएगी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, जिसमें खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर डालते हुए नई खेल नीति 2025 को मंजूरी दी गई है। वहीं रोजगार प्रोत्साहन योजना को भी मंजूरी दी है।
सभी सेक्टर में रोजगार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से करीब 3.5 करोड़ नौकरियां हर सेक्टर में निकाली जाएगी, इस योजना पर एक लाख करोड़ का खर्च आएगा। साथ ही इस बैठक में RDI योजना को भी मंजूरी दी गई है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से स्वीकृत रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का फोकस विनिर्माण क्षेत्र पर होगा।
What's Your Reaction?






