पटना में मरीन ड्राइव पर बनेगा देश का सबसे चौड़ा पुल, 6 लेन और 40 मीटर होगी चौड़ाई
बिहार की राजधानी पटना में मरीन ड्राइव पर देश का सबसे चौड़ा पुल बनने जा रहा है। जिससे गंगा नदी पार करना अब और भी आसान हो जाएगा।
बिहार की राजधानी पटना में मरीन ड्राइव पर देश का सबसे चौड़ा पुल बनने जा रहा है। जिससे गंगा नदी पार करना अब और भी आसान हो जाएगा। इसके निर्माण से ना तो गाड़ियों का जाम मिलेगा और ना ही ज्यादा टाईम लगेगा। मरीन ड्राइव पर जेपी सेतु के सामने इस पुल का निर्माण होगा।
देश का सबसे चौड़ा पुल
ये पुल देश का सबसे चौड़ा पुल होने वाला है। इसकी चौड़ाई 40 मीटर और लंबाई 4.50 किमी होगी। ये सिक्स लेन पुल होगा। फिलहाल जेपी सेतु से छोटी गाड़ियों का परिचालन होता है। लेकिन इस सिक्स लेन वाले पुल से बड़ी गाड़ियां भी गंगा के उस पार जा सकेंगी। इस पुल का निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा किया जायेगा। साल 2027 में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। फिलहाल गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इस वजह से काम शुरू नहीं हो रहा है। अक्टूबर में जलस्तर कम होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। आपको बता दें कि ये पुल 3064 करोड़ की लागत से बनेगा।
What's Your Reaction?