पांच दिन तक दिखेगा कला उत्सव में कलाकारों का जलवा, संस्कार भारती की ओर से आयोजित होंगे कार्यक्रम

संस्कार भारती और प्राचीन कला केंद्र द्वारा आगामी पांच दिवसीय विशेष कार्यक्रम “संस्कार भारती कला उत्सव” के लिए सेक्टर-35 के पीकेके परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

Nov 19, 2024 - 17:13
 9
पांच दिन तक दिखेगा कला उत्सव में कलाकारों का जलवा, संस्कार भारती की ओर से आयोजित होंगे कार्यक्रम
Sanskar Bharti
Advertisement
Advertisement

गुरमिंद्र सिंह, चंडीगढ़: संस्कार भारती और प्राचीन कला केंद्र द्वारा आगामी पांच दिवसीय विशेष कार्यक्रम “संस्कार भारती कला उत्सव” के लिए सेक्टर-35 के पीकेके परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि संस्कार भारती की ओर से उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला, प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी और चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान संस्कार भारती कला उत्सव आगामी 20 से 24 नवंबर तक रोजाना शाम 6 बजे टैगोर थिएटर में किया जाएगा। प्रेस वार्ता में प्रो. सौभाग्य वर्धन, डॉ. समीरा कौसर, मनोज कुमार सिंह, यशपाल कुमार मौजूद रहे।

इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में कविता, संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, नाटक और चित्रकला जैसी विभिन्न कला विधाओं का प्रदर्शन होगा। हर दिन संगीत, नृत्य नाटक और विभिन्न कलाओं की अन्य विधाओं में प्रतिष्ठित कलाकार प्रस्तुति देंगे।

20 नवंबर को राष्ट्रीय कवि संगम के सहयोग से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें  प्रतिभागी कवि अशोक खन्ना, सुश्री प्रियंका रॉय, परवीन कुमार शर्मा, मोहित शौर्य, डॉ. अनीश गर्ग और यश कंसल भाग लेंगे। 21 नवंबर को डॉ. समीरा कौसर  द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी और इनके साथ संगत कलाकारों में बृजमोहन गंगानी (पढंत), माधो प्रसाद (गायन ), महमूद खान (तबला ), सलीम  कुमार (सितार), . महावीर गंगानी (पखावज) एवं अज़हर शकील (वायलिन)  पर संगत करेंगे। 22 नवंबर को पंजाब के विभिन्न लोक नृत्यों में बलकार सिंह और समूह की ओर से पंजाबी कला केंद्र और चन्नी सभ्याचारक मंच के सौजन्य से  पंजाब के विभिन्न लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति पेश की जाएगी ।

23 नवंबर को शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम में  कश्यप बंधु के रूप में प्रसिद्ध प्रभाकर और दिवाकर कश्यप शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति पेश करेंगे और इनके साथ  तबले पर रजनीश धीमान और हारमोनियम पर पीयूष मिश्रा संगत करेंगे और साथ ही  पंडित हरविंदर शर्मा  द्वारा सितार वादन पेश किया जाएगा और इनके साथ जयदेव  तबले पर संगत करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow