Showroom के मालिक को गोली मारने वाला आरोपी गुरदासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा
साहिब सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी बुट्टर कलां और बलदेव सिंह निवासी नसीरपुर के रूप में हुई है और उक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना काहनवां में धारा 333, 109, 3(5) 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत 18.03.2025 को मामला दर्ज किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि गुरदासपुर पुलिस ने 17 मार्च 2025 को काहनवां के नजदीक सठियाली पुल के नजदीक पंजाब इलेक्ट्रो वर्ल्ड शोरूम के मालिक को गोली मारकर घायल करने वाले दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। SSP आदित्य ने बताया कि गोली चलाने वाले दोनों युवकों की पहचान साहिब सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी बुट्टर कलां और बलदेव सिंह निवासी नसीरपुर के रूप में हुई है और उक्त व्यक्तियों के खिलाफ थाना काहनवां में धारा 333, 109, 3(5) 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत 18.03.2025 को मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि एक विशेष टीम का गठन करके मामलों की तकनीकी रूप से जांच की गई। आरोपी साहिब सिंह को 18.03.2024 को ही गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में इस्तेमाल 01 पिस्तौल 32 बोर मय मैगजीन और 01 खिलौना पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है।
SSP आदित्य ने बताया कि पूछताछ के दौरान साहिब सिंह ने बताया कि उसने और उसके साथी बलदेव सिंह ने फ्रेड्ज़ पेट्रोल पंप घुमाण से 14400/- रुपए, हरकिशन पेट्रोल पंप सठियाली से 3600/- रुपए चोरी किए थे और मेहता कस्बे में उन्होंने एक व्यक्ति को चाकू मारकर उसका मोबाइल फोन और बैग छीन लिया था जिसमें 12000/- रुपए, 01 पिस्तौल 32 बोर, 02 मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस, 01 मोबाइल और अन्य दस्तावेज थे। इसके अलावा, उक्त आरोपियों ने 16.03.2025 को पेट्रोल पंप, उधनवाल को लूटने का प्रयास किया था, जहां उक्त आरोपियों ने पेट्रोल पंप के 02 कर्मचारियों को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है और दूसरे आरोपी बलदेव सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
What's Your Reaction?






