राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपियों की पेशी, कोर्ट में पेशी से पहले सोनम का करवाया मेडिकल

इस दौरान सोनम का प्रेमी राज मौके पर नहीं था, वो मेघालय नहीं गया लेकिन शिलांग पुलिस के मुताबिक उसने पर्दे के पीछे से सारी योजना बनाई थी और वो सोनम के संपर्क में था।

Jun 11, 2025 - 14:47
 42
राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपियों की पेशी, कोर्ट में पेशी से पहले सोनम का करवाया मेडिकल

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की आज सिलॉन्ग कोर्ट में पेशी होगी, कोर्ट में पे शी से पहले सोनम का मेडिकल करवाया गया। सोनम के अलावा अन्य चार आरोपियों राज कुशवाहा, विशाल राजपूत, आकाश और आनंद को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस बीच खुलासा हुआ है कि जब राजा की हत्या की गई थी उस समय सोनम वहीं मौजूद थी, इस दौरान सोनम का प्रेमी राज मौके पर नहीं था, वो मेघालय नहीं गया लेकिन शिलांग पुलिस के मुताबिक उसने पर्दे के पीछे से सारी योजना बनाई थी और वो सोनम के संपर्क में था।

कयास लगाए जा रहे है कि रिमांड पर लेने के बाद पुलिस की तैयारी है कि क्राइम सीन पर जाकर हत्यारे और सोनम के साथ हत्याकांड का री-क्रिएशन कराया जाएगा, इसके अलावा जहां-जहां किलर्स ठहरे थे, उन जगहों पर भी उन्हें ले जाकर उनकी शिनाख्त कराई जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow