Indo Russia Business Forum : भरोसा ही भारत-रूस संबंधों की सबसे बड़ी ताकत - PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को 'प्रिय मित्र' और दूरदर्शी नेता कहा, जिनके नेतृत्व में संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडो-रूस बिजनेस फोरम में कहा कि भरोसा ही भारत-रूस संबंधों की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को ध्रुव तारे की तरह स्थिर और मार्गदर्शक बताया। प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान नई दिल्ली में हुई 23वीं भारत-रूस शिखर बैठक के दौरान आया है।
बैठक के प्रमुख बिंदु
प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को 'प्रिय मित्र' और दूरदर्शी नेता कहा, जिनके नेतृत्व में संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिपिंग और परिवहन जैसे क्षेत्रों में समझौतों पर सहमति जताई, जिसमें भारतीयों को रूस में नौकरी और रूसियों को 30 दिन का फ्री वीजा शामिल है। यूक्रेन संकट पर मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत शांति का पक्षधर है, न कि तटस्थ।
संबंधों की मजबूती
पिछले 25 वर्षों में रणनीतिक साझेदारी विशेषाधिकार प्राप्त स्तर पर पहुंची, जिसमें सैन्य-सहयोग, अंतरिक्ष और AI क्षेत्र प्रमुख हैं। वैश्विक चुनौतियों के बीच आपसी विश्वास ने सहयोग को मजबूत रखा। दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता पर भी जोर दिया।
What's Your Reaction?