पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में फिर छाया मातम, नहीं रहे मशहूर सिंगर गुरमीत सिंह मान
उन्हें हार्ट प्रॉब्लम थी, 3-4 साल पहले उनको स्टंट भी डाले गए थे
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री अभी सिंगर राजवीर जवंदा के निधन से उबर नहीं पाई थी कि, एक और दुखद घटना ने सभी को शॉक कर दिया, इंडस्ट्री के चहेते सिंगर गुरमीत सिंह मान का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है इस खबर ने उनके फैंस और साथी कलाकारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
करीबियों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें हार्ट प्रॉब्लम थी, 3-4 साल पहले उनको स्टंट भी डाले गए थे जिसके बाद उन्होंने स्टेज शो करने कम कर दिए थे। एक हफ्ते पहले अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद पहले उन्हें चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था लेकिन हालत न सुधरने पर रोपड़ के परमार अस्पताल में लाया गया, जहां किडनी डैमेज होने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।
रोपड़ के रहने वाले गुरमीत मान को पेंडू अखाड़ों का किंग माना जाता था, 'सोहरेयां दा पिंड' और 'चंडीगढ़ इन रूम' से उन्हें काफी शोहरत मिली थी। उनकी सिंगर प्रीत पायल के साथ जोड़ी मशहूर थी, इसके अलावा गुरमीत पंजाब पुलिस में सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) भी थे।
What's Your Reaction?