लॉस एंजिल्स में समुद्र तट पर हुआ हेलीकॉप्टर हादसा, 5 लोग घायल
समुद्र तट पर अचानक तेज हवा की वजह से हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने लगा, इस दौरान पायलट ने संतुलन बनाने की कोशिश भी की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया।
लॉस एंजिल्स के समुद्र तट पर भयानक तस्वीर उस वक्त सामने आई, जब एक हेलीकॉप्टर अचानक हादसे का शिकार हुआ, हादसे में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर समुद्र तट पर लैंड करने वाला था, लेकिन अचानक ये तेजी से उपर की ओर उठा और जमीन पर आ गिरा, अचानक हुए हादसे से वहां पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत रेस्क्यू टीमें घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पतल पहुंचाया।
बहरहाल ये माना जा रहा है कि समुद्र तट पर अचानक तेज हवा की वजह से हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने लगा, इस दौरान पायलट ने संतुलन बनाने की कोशिश भी की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया।
What's Your Reaction?