बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत आने से किया इनकार, IPL से मुस्तफिजुर के बाहर होने पर बढ़ा तनाव

यह फैसला उस विवाद के बाद लिया गया है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद शुरू हुआ।

Jan 4, 2026 - 17:00
 44
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत आने से किया इनकार, IPL से मुस्तफिजुर के बाहर होने पर बढ़ा तनाव

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार करने का फैसला किया है। यह फैसला उस विवाद के बाद लिया गया है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद शुरू हुआ।

बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र 'द डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, BCB का मानना है कि मौजूदा हालात में भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं। इसी वजह से बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा न करने का निर्णय लिया है।

खेल मंत्रालय के निर्देश के बाद बढ़ा मामला

इससे पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल मंत्री ने BCB को निर्देश दिया था कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से यह मांग रखे कि बांग्लादेश के टी20 विश्व कप मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में आयोजित किए जाएं। खेल मंत्रालय का कहना है कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। BCB के अध्यक्ष और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने इस मामले पर बोर्ड की एक आपातकालीन बैठक भी बुलाई थी, जिसमें भारत दौरे को लेकर गहन चर्चा हुई।

भारत में 4 मैच खेलने हैं बांग्लादेश को

टी20 विश्व कप के शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने चार लीग मैच भारत में खेलने हैं। इनमें से तीन मुकाबले कोलकाता में और एक मैच मुंबई में प्रस्तावित है।
बांग्लादेश को ग्रुप C में रखा गया है, जहां उसका सामना वेस्टइंडीज (7 फरवरी), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) से कोलकाता में, जबकि नेपाल (17 फरवरी) से मुंबई में होना है।

IPL से शुरू हुआ पूरा विवाद

इस पूरे विवाद की जड़ IPL मिनी ऑक्शन में है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले महीने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर KKR ने मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया।

भारत में मुस्तफिजुर को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे। कई राजनेताओं और कथावाचकों ने KKR के मालिक और अभिनेता शाहरुख खान को भी इस मुद्दे पर घेरा था। इसके बाद BCB का रुख सख्त हो गया और उसने भारत में टीम भेजने से इनकार कर दिया।

ICC के हाथ में आखिरी फैसला

हालांकि, इस पूरे मामले पर अंतिम निर्णय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को लेना है। ICC के अध्यक्ष जय शाह हैं और अब निगाहें उनकी भूमिका पर टिकी हुई हैं कि टूर्नामेंट के कार्यक्रम में कोई बदलाव होता है या नहीं।

BCCI ने जताई असमर्थता

जब बांग्लादेश के खेल मंत्रालय ने मुकाबले श्रीलंका में कराने की बात कही, तो इस पर BCCI की भी प्रतिक्रिया सामने आई। BCCI सूत्रों ने स्पष्ट कहा कि किसी एक टीम की इच्छा के आधार पर पूरे टूर्नामेंट का प्रारूप बदलना संभव नहीं है। सूत्रों के अनुसार, “हवाई टिकट, होटल, प्रसारण दल और रोज़ाना तीन मैचों का कार्यक्रम पहले से तय है। एक महीने पहले शेड्यूल बदलना लगभग असंभव है।”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow