Thalapathy Vijay ने एक्टिंग करियर से लिया संन्यास, आखिरी बार फिल्म 'जन नायकन' में आएंगे नजर

मलेशिया में अपनी फिल्म 'जन नायकन' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में एक्टर-पॉलिटिशियन विजय ने कहा कि उन्होंने अपने फैंस के लिए सिनेमा छोड़ने का फैसला किया है।

Dec 29, 2025 - 13:44
Dec 29, 2025 - 13:45
 11
Thalapathy Vijay ने एक्टिंग करियर से लिया संन्यास, आखिरी बार फिल्म 'जन नायकन' में आएंगे नजर
Thalapathy Vijay

27 दिसंबर को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बुकित जलील स्टेडियम में आयोजित ऑडियो लॉन्च इवेंट ने नया रिकॉर्ड कायम किया। इस भव्य आयोजन में करीब एक लाख प्रशंसकों ने शिरकत की, जिसके चलते यह इवेंट मलेशियाई बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे अधिक दर्शकों वाले ऑडियो लॉन्च के रूप में दर्ज हो गया। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के बाद मलेशिया दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी तमिल आबादी वाला देश है।

मलेशियाई प्रशंसकों को विजय का खास संदेश

इस मौके पर विजय ने अपने मलेशियाई फैंस का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर बार दोस्तों की जरूरत नहीं होती, लेकिन एक मजबूत विरोधी आपको और बेहतर बनाता है। जब चुनौती बड़ी होती है, तभी इंसान खुद को मजबूत कर पाता है। 2026 में इतिहास खुद को दोहराएगा। इसके लिए तैयार रहिए। धन्यवाद, मलेशिया।” ‘थलपति तिरुविझा’ नाम से आयोजित यह पांच से छह घंटे का भव्य कार्यक्रम, राजनीति में कदम रखने से पहले विजय के लिए सिनेमा जगत को अलविदा कहने जैसा भावुक अवसर भी रहा।

संगीत और भावनाओं से सजा मंच

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और मलेशियाई पुलिस के सख्त ‘नो पॉलिटिक्स’ निर्देशों के बीच यह कार्यक्रम पूरी तरह मनोरंजन और भावनाओं से भरा रहा। टिप्पु, अनुराधा श्रीराम और सैंधवी जैसे मशहूर गायकों ने मंच पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। ‘थलपति कचेरी’ और ‘ओरु पेरे वरलारू’ जैसे लोकप्रिय गीतों पर दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।

फिल्म के संगीत निर्देशक अनिरुद्ध रविचंदर ने विजय के सुपरहिट गानों का मेडले पेश करते हुए करीब 45 मिनट का विशेष ट्रिब्यूट दिया। वहीं, तमिल सिनेमा के चर्चित निर्देशक एटली, नेल्सन और लोकेश कनगराज ने विजय के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए।

कब और कहां देख सकेंगे ऑडियो लॉन्च

फिल्म ‘जना नायकन’ में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिथा बैजू, प्रकाश राज, गौतम मेनन, प्रियामणि और नरेन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर दुनियाभर में रिलीज होगी और प्रभास की द राजा साब तथा रेड जायंट मूवीज की शिवकार्तिकेयन स्टारर पराशक्ति से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। वहीं, इस ऐतिहासिक ऑडियो लॉन्च इवेंट का टेलीविजन प्रसारण 4 जनवरी 2026 को जी तमिल चैनल पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- “अभी तो और हार...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow