गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- “अभी तो और हारना है”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि “अभी तो और हारना है”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को जनता से पूछना चाहिए था कि वे हर चुनाव क्यों हारते हैं, न कि मुझसे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “राहुल बाबा, अभी हारते-हारते थकना मत, अभी तो आपको और हारना है।”
राहुल गांधी के सवाल पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा में बताया कि हाल ही में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान राहुल गांधी ने उनसे एक सवाल पूछा था। इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने मुझसे पूछा कि हर बार हम ही चुनाव क्यों हार जाते हैं? अब ये सवाल तो जनता से पूछना चाहिए था, मुझसे नहीं। अगर राहुल बाबा हमारे कार्यक्रमों और योजनाओं का महत्व समझ लें, तो उन्हें खुद इसका जवाब मिल जाएगा।
राहुल गांधी अभी हार से थकना नहीं
गृहमंत्री शाह ने राहुल गांधी पर राजनीतिक व्यंग्य करते हुए कहा कि 1973 में जिन परिवारों को बसाया गया था, उन्हें खोजकर प्रमाणपत्र देने का काम मोदी सरकार ने किया है, लेकिन राहुल गांधी इन उपलब्धियों को समझने के बजाय ‘SIR’ समझने में लगे हैं। राहुल बाबा, अभी आप हार से थक मत जाना बंगाल और तमिलनाडु में भी आपको हारना है, ये तय मान लीजिए। 2029 में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा सरकार बनेगी।
कांग्रेस ने जनता की भावनाओं का किया विरोध
अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा की सफलता की असली वजह जनता से जुड़ाव और राष्ट्रवादी नीतियां हैं। उन्होंने कहा, “हमारे काम जनता की आकांक्षाओं से मेल खाते हैं, चाहे वह राम मंदिर निर्माण हो, अनुच्छेद 370 का हटाना, आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक, तीन तलाक का विरोध, या समान नागरिक संहिता लागू करना। कांग्रेस ने इन सभी मुद्दों का विरोध किया, तो फिर जनता उन्हें वोट क्यों देगी?
What's Your Reaction?