राजधानी में खुला टेस्ला का शोरूम, बिकने को तैयार है 622 किमी की रेंज वाली मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार
टेस्ला ने भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार करते हुए दिल्ली में अपना दूसरा आधिकारिक शोरूम खोल दिया है। एलन मस्क की इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने मुंबई में पहला शोरूम और मॉडल Y लॉन्च करने के बाद अब दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एरोसिटी स्थित वर्ल्डमार्क 3 कॉम्प्लेक्स में नई डीलरशिप शुरू की है। देशभर के ग्राहक टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मॉडल Y की बुकिंग कर सकते हैं।
स्टैंडर्ड मॉडल पूरी तरह चार्ज होने पर 500 किमी की रेंज
भारत में टेस्ला फिलहाल केवल मॉडल Y बेच रही है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये से शुरू होती है। यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर रियर-व्हील-ड्राइव में दो वेरिएंट—स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज—में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड मॉडल पूरी तरह चार्ज होने पर 500 किमी की रेंज देता है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन 622 किमी की रेंज प्रदान करता है।
इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन
स्पेसिफिकेशन के अनुसार, स्टैंडर्ड वेरिएंट 235 बीएचपी और लॉन्ग रेंज वेरिएंट 335 बीएचपी की पावर देता है। 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में स्टैंडर्ड मॉडल को 5.9 सेकंड और लॉन्ग रेंज मॉडल को 5.6 सेकंड लगते हैं। इन्हें घर पर वॉल-माउंटेड चार्जर या क्विक चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, जो मात्र 15 मिनट में 267 किमी की रेंज प्रदान करता है। मुंबई में पहले से चार क्विक चार्जर उपलब्ध हैं और दिल्ली में भी जल्द ही चार चार्जर लगाए जाएंगे।
What's Your Reaction?