PM मोदी और राष्ट्रपति ने कारगिल विजय दिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 1999 के कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शनिवार को कहा कि विजय दिवस देश के सैनिकों की असाधारण बहादुरी और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। मुर्मू ने कहा कि राष्ट्र के लिए सैनिकों का समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘करगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
जय हिन्द! जय भारत!’’
कारगिल विजय दिवस पर PM मोदी ने कही ये बात
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन कारगिल की पहाड़ियों से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता का प्रतीक है। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएँ। यह अवसर हमें भारत माता के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और वीरता की याद दिलाता है जिन्होंने देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।" प्रधानमंत्री ने कहा कि मातृभूमि के लिए मर मिटने का देश के जवानों का जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।
CM योगी ने भी दिया बयान
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर X पर लिखा, 'भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत शौर्य, अटूट संकल्प और अटूट देशभक्ति के प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ! 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ दुर्गम पर्वतों पर शौर्य की अमर गाथा रचने वाले माँ भारती के अमर वीरों को कोटि-कोटि नमन! जय हिंद!' आपको बता दें कि कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन विजय' की सफलता की घोषणा की थी। उस समय लद्दाख के कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद भारत को जीत मिली थी।
What's Your Reaction?