कठुआ में भारतीय सेना के जवानों पर आतंकी हमला, पांच जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए।
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए। वहीं, पांच जवान घायल भी हो गए। बताया जा रहा है कि तीन आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। हमले के बाद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवानों को उधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH44) पर तैनात किया गया है।
लोकल गाइड ने की आंतकियों की मदद
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस हमले में एक लोकल गाइड ने भी आतंकियों का साथ दिया है। यह भी माना जा रहा है कि आंतकी एडवांस हथियारों से लैस थे। उन्होंने पहले जवानों पर ग्रनेड फैंका और फिर फायरिंग भी की। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ आज मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है।
What's Your Reaction?