हरियाणा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने बदली रणनीति, ये है प्लान

इस बार का चुनाव काफी खास होने जा रहा है, आयोग ने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास प्लान तैयार किया है। हरियाणा की 90 सीटों पर एक अक्टूबर को मतदान होगा, चार अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी, पांच सितंबर को विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी।

Aug 16, 2024 - 17:59
 105
हरियाणा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने बदली रणनीति, ये है प्लान

हरियाणा की 90 सीटों पर एक ही चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा, इस बार का चुनाव काफी खास होने जा रहा है, आयोग ने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास प्लान तैयार किया है। हरियाणा की 90 सीटों पर एक अक्टूबर को मतदान होगा, चार अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी, पांच सितंबर को विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। 12 सितंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे, नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी।

चुनाव आयोग की जानकारी के मुताबिक, इस बार का चुनाव काफी खास होने जा रहा है। आयोग ने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास प्लान तैयार किया है। वोटिंग प्रतिशत बढ़े इसके लिए बड़े शहरों की सोसाइटी में पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. आमतौर पर देखने को भी मिलता है कि ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा शहरी इलाकों में वोटिंग कम रहती है।

राज्य में 2 करोड़ 1 लाख मतदाता हैं

इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने ये कदम उठाया है। राज्य में चुनाव कराने के लिए 20 हजार 629 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. इसमें 360 मॉडल बूथ होंगे. राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं। 2 करोड़ 1 लाख मतदाता हैं। इसमें 95 लाख महिला मतदाता हैं। इस बार 4 लाख 52 हजार फर्स्ट टाइम वोटर हैं।

3 नवंबर को पूरा हो रहा है सरकार का कार्यकाल

फिलहाल यहां बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) की सरकार है। इस सरकार का कार्यकाल तीन नवंबर को पूरा हो रहा है। पिछले चुनाव के बाद BJP ने जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि, लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे की वजह से गठबंधन टूट गया था, इसके बाद में बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बचा ली।

जम्मू-कश्मीर में 3 चरण में होगी वोटिंग

हरियाणा के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरण में यहां चुनाव होंगे, हरियाणा की तरह यहां भी चार अक्टूबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण में 25 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। आखिरी चरण की वोटिंग एक अक्टूबर को होगी।

जम्मू-कश्मीर में 87.09 लाख मतदाता हैं, इसमें 42.6 लाख महिला मतदाता हैं। मतदान के लिए 11 हजार 838 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को उनके दलों की मांग के अनुसार सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow