पश्चिम बंगाल की 4 सीटों के उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 24 प्रतिशत हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह 11 बजे तक 24.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

Jul 10, 2024 - 12:54
 40
पश्चिम बंगाल की 4 सीटों के उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 24 प्रतिशत हुआ मतदान
Advertisement
Advertisement

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह 11 बजे तक 24.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि रानाघाट दक्षिण (अजा) में सबसे अधिक 26.32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद रायगंज में 25.98 प्रतिशत, बगदाह (अजा) में 22.63 प्रतिशत और मानिकतला में 21.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

पश्चिम बंगाल की जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें से तीन निर्वाचन क्षेत्र - कोलकाता में मानिकतला, उत्तर 24 परगना में रानाघाट दक्षिण तथा बगदाह राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं।

चौथा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर बंगाल के दिनाजपुर जिले का रायगंज है। इन चारों निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 10 लाख मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग ने इन विधानसभा क्षेत्रों में बनाए 1,097 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों की लगभग 70 कंपनी तैनात की हैं।

मतगणना 13 जुलाई को होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow