सतलुज नदी के पानी से किसानों को हो रही परेशानी, किसानों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
प्रभावित किसानों ने बताया कि सतलुज नदी ने अपना रुख बदल लिया है, जिसके कारण उनकी उपजाऊ जमीनें कटान का शिकार हो रही हैं
सतलुज नदी का पानी फिरोजपुर के कई इलाकों में अभी भी किसानों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है, नदी ने गांव मुठिया वाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में किसानों की कई एकड़ जमीन को अपने अंदर समा लिया है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं।
प्रभावित किसानों ने बताया कि सतलुज नदी ने अपना रुख बदल लिया है, जिसके कारण उनकी उपजाऊ जमीनें कटान का शिकार हो रही हैं और नदी में समाती जा रही हैं, जिसको लेकर किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?