स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, कहा- 100 दिन से कस्टडी में हैं, जमानत देने में हर्ज नहीं

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।

Sep 2, 2024 - 16:43
 20
स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, कहा- 100 दिन से कस्टडी में हैं, जमानत देने में हर्ज नहीं

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। सोमवार (2 सितंबर) को कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और उज्जवल भुइयां की बेंच ने मामले की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि अभी 51 गवाहों से पूछताछ की जानी बाकी है, लिहाजा ट्रायल पूरा होने में वक्त लगेगा।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कुमार 100 दिन से हिरासत में हैं और मामले में चार्जशीट पहले ही दायर की जा चुकी है। इसलिए उन्हें जमानत देने में कोई हर्ज नहीं है। साथ ही कोर्ट ने यह निर्देश भी दिया कि बिभव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल असिस्टेंट के पद पर बहाल नहीं किया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow