US में सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार- सिमरनजीत मान
पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने कहा है कि सुखी चहल पुलिस के CAT थे अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
अमेरिका के कैलिफोर्निया में खालिस्तानी विरोधी सुखी चहल की अचानक हुई मौत के बाद विवाद गहराता जा रहा है, सुखी चहल एक सफल कारोबारी थे और खुलकर खालिस्तान का विरोध करते थे जिसके चलते खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर थे।
31 जुलाई की रात एक दोस्त के घर डिनर के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और थोड़ी देर में उनका निधन हो गया थ, अब पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने कहा है कि सुखी चहल पुलिस के CAT थे अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और ऑटोप्सी रिपोर्ट से सच सामने आने का इंतजार है।
What's Your Reaction?