सुखबीर बादल ने सजा का किया पालन, हाथ में बरछा पकड़कर बैठे सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया ने की वाशरूम की सफाई

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के द्वारा सुनाई गई सजा के बाद सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेताओं ने धार्मिक सजा के नियमों का पालन किया .

Dec 3, 2024 - 21:05
Dec 3, 2024 - 21:34
 9
सुखबीर बादल ने सजा का किया पालन, हाथ में बरछा पकड़कर बैठे सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया ने की वाशरूम की सफाई
Advertisement
Advertisement

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के द्वारा सुनाई गई सजा के बाद सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेताओं ने धार्मिक सजा के नियमों का पालन किया और श्री दरबार साहिब के हुक्म मुताबिक सेवा की. श्री दरबार साहिब में सुखबीर सिंह बादल सेवादार की पोशाक पहनकर और ड्योढी में हाथ में बरछा पकड़कर व्हीलचेयर पर बैठे. इस दौरान उनके गले में तख्ती भी लटकी नजर आई. उसके बाद संगत के बर्तनों की सफाई में हाथ बटाया. बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी सजा के नियमों का पालन कर पहले संगत के बर्तनों की सफाई की. उसके बाद वॉशरूम को भी साफ किया... बता दें कि श्री दरबार साहिब में 2 दिन सेवा करने के बाद वे अगले 2-2 दिन तख्त श्री केसगढ़ साहिब, तख्त श्री दमदमा साहिब, श्री मुक्तसर साहिब, और श्री फतेहगढ़ साहिब में सेवा करके अपनी सजा को पूरी करेंगे... सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब में पांच सिंह साहिबानों की बैठक के बाद जत्थेदार ने सुखबीर बादल और शिरोमणि अकाली दल के अन्य नेताओं को धार्मिक सजा सुनाई थी. और तनखैया करार देते हुए धार्मिक रवायतों के हिसाब से सजा को पूरा करने के आदेश दिए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow