तुर्किये में 6.19 तीव्रता का जोरदार भूकंप, इस्तांबुल तक डोली धरती, कई इमारत ढही
भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर में था, लेकिन भूकंप के झटके तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल तक महसूस किए गए, जिसकी आबादी 1.6 करोड़ से ज़्यादा है।
तुर्किये के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप के कारण एक दर्जन से ज़्यादा इमारतें ढह गईं। कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर में था, लेकिन भूकंप के झटके तुर्किये के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल तक महसूस किए गए, जिसकी आबादी 1.6 करोड़ से ज़्यादा है।
तुर्किये के मंत्री अली येरलिकाया ने बताया है कि सिंदिरगी में ढही एक इमारत के मलबे से ज़िंदा निकाले जाने के कुछ ही देर बाद एक बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई। इमारत से चार अन्य लोगों को बचा लिया गया। मंत्री अली ने बताया कि घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में कुल 16 इमारतें ढह गईं। इनमें से ज़्यादातर बहुत पुरानी थीं और इस्तेमाल में थीं। भूकंप के कारण दो मस्जिदों की मीनारें भी ढह गईं।
भूकंप के बाद आफ्टरशॉक
तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि भूकंप के बाद कई झटके महसूस किए गए। इन झटकों की तीव्रता 4.6 थी। एजेंसी ने नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने का आग्रह किया है ताकि राहत कार्य आसानी से किया जा सके।
तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन ने भूकंप के बाद एक बयान जारी कर प्रभावित नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। तुर्किये में भूकंप आना कोई नई बात नहीं है। तुर्किये बड़ी दरारों के ऊपर स्थित है, इसलिए यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
What's Your Reaction?