निजी स्कूलों को कड़ी चेतावनी, मनमानी करने पर रद्द की जा सकती है की मान्यता
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार ने बताया कि अभिभावकों पर बेवजह आर्थिक बोझ डालने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने मनमानी करने वाले निजी स्कूलों के प्रति सख्ती दिखाई है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार ने बताया कि अभिभावकों पर बेवजह आर्थिक बोझ डालने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में NCERT की बजाय निजी पब्लिशर्स की महंगी किताबें थोंप कर अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डाला जाता है, ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देश पर शिक्षा बोर्ड ने कड़ी कर्रवाई करने की तैयारी की है।
पवन कुमार ने आगे बताया कि गर्मियों की छुट्टियों से पहले मई के पहले या दूसरे सप्ताह में फ्लाइंग टीम बनाकर रेड की जाएगी। जिस स्कूल के बच्चों के पास प्राइवेट पब्लिशर्स की महंगी किताबें मिलेंगी, उस स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा और संतोषजनक जवाब ना मिलने पर संबंधित स्कूल पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा और स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है।
What's Your Reaction?






