बॉक्स ऑफिस पर रॉकेट बनी 'स्त्री 2', जारी है रफ्तार, इतने करोड़ की कर डाली कमाई

हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म के गाने भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन जॉन अब्राहम की 'वेदा' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' खुद को 'स्त्री 2' की आंधी से नहीं बचा पाई। 'स्त्री 2' जहां हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है, वहीं जॉन और अक्षय की फिल्म को लाखों कमाने में भी दिक्कत हो रही है।

Aug 26, 2024 - 16:13
 41
बॉक्स ऑफिस पर रॉकेट बनी 'स्त्री 2', जारी है रफ्तार, इतने करोड़ की कर डाली कमाई
Advertisement
Advertisement

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आ चुकी है, ये फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने 'स्त्री 2' में एक बार फिर कमाल कर दिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की है, इसके बाद भी ये हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 'स्त्री 2' को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं, ऐसे में सोमवार को फिल्म के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है.

11वें दिन बंपर कमाई के बाद सोमवार को भी जारी है तूफान

'स्त्री' की सक्सेस के बाद अब 'स्त्री 2' भी हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म के गाने भी काफी ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन जॉन अब्राहम की 'वेदा' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' खुद को 'स्त्री 2' की आंधी से नहीं बचा पाई। 'स्त्री 2' जहां हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है, वहीं जॉन और अक्षय की फिल्म को लाखों कमाने में भी दिक्कत हो रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके ओपनिंग डे कलेक्शन ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में अब सोमवार को फिल्म के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 'स्त्री 2' ने 12वें दिन खबर लिखे जाने तक 5.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 389.89 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी। 'स्त्री 2' अब चार सौ करोड़ का आंकड़ा छूने से बस चंद कदम दूर है।

डे वाइज देखें 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

0 डे - 8.5 करोड़

1 डे- 51.8 करोड़

2 डे- 31.4 करोड़

3 डे- 43.85 करोड़

4 डे- 55.9 करोड़

5 डे- 38.1 करोड़

6 डे- 25.8 करोड़

7 डे- 19 करोड़

8 डे- 16.8 करोड़

9 डे- 17.5 करोड़

10 डे- 33 करोड़

11 डे- 42.4 करोड़

12 डे- 5.34 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 389.89 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow