नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति, कुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़, कई लोग घायल

यह हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर हुआ। हालांकि, दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की भगदड़ से इनकार कर रही है। बताया जा रहा है कि बेहोश हुई 4 महिलाओं को उठाकर अस्पताल ले जाया गया।

Feb 15, 2025 - 23:32
 45
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति, कुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़, कई लोग घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन पर भारी भीड़ होने की वजह से घुटन की स्थिति पैदा हो गई। ऐसे में भीड़ में फंसे लोग बेहोश होने लगे। यह हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर हुआ। हालांकि, दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की भगदड़ से इनकार कर रही है। बताया जा रहा है कि बेहोश हुई 4 महिलाओं को उठाकर अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर एक ट्रेन आने वाली थी। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस वजह से प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ हो गई। इस वजह से घुटन की स्थिति पैदा हो गई। बताया जा रहा है कि इस घुटन की वजह से एक के बाद एक कई लोग बेहोश हो गए। इससे मौके पर हड़कंप मच गया।

रेलवे ने भगदड़ से किया इनकार

आनन-फानन में रेलवे पुलिस ने चारों महिलाओं को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर भगदड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है। यह स्थिति भारी भीड़ के कारण पैदा हुई है। आपको बता दें कि देशभर से महाकुंभ में जाने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली NCR में भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। यहां से बड़ी संख्या में लोग पहले ही महाकुंभ में जाकर डुबकी लगा चुके हैं।

भगदड़ जैसी स्थिति

वहीं, भीड़ कम होने की खबर पर अब बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं। इस वजह से काफी भीड़ जुट रही है। शनिवार को महाकुंभ में जाने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी थी। भले ही पुलिस ने भगदड़ की बात से इनकार किया हो, लेकिन न्यूज एजेंसी ANI ने दावा किया है कि मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इस खबर के बाद रेलवे स्टेशन पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है।

रेलवे का बयान सामने आया

घटना के बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बयान दिया है। इसमें कहा गया है कि 15 लोग घायल हुए हैं। इन सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अब स्थिति बेहतर है। वहीं, रेलवे पीआरओ ने बताया कि आज शनिवार है और कल रविवार है, जिसकी वजह से भीड़ बढ़ गई थी। उन्होंने बताया कि कोई ट्रेन रद्द नहीं की गई है। बल्कि महाकुंभ के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow