खेल मंत्री ने नगर परिषद अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले-प्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास
गौरव गौतम ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई करवाएं और कूड़े का उठान करवाएं।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल व कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार के तीसरी पारी के 100 दिन 24 जनवरी को पूरे होने वाले हैं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। वहीं पलवल को भी विकसित जिलों में शामिल करने के उद्देश्य से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। पलवल शहर के चौक-चौराहों, प्लाईओवर पर वॉल पेंटिंग के साथ-साथ महापुरुषों के चित्र बनाकर सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है। इसके अलावा पलवल विधानसभा में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य भी शुरू हो चुके हैं, जो कि नई सरकार का 100 दिन का एजेंडा था।
उन्होंने कहा कि पलवल को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को साफ-सफाई को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। पलवल में गंदे पानी की निकासी को लेकर नए ड्रेनेज सिस्टम को लेकर काम शुरू हो गया है। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई करवाएं और कूड़े का उठान करवाएं।
शहर में गंदगी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।
खेल मंत्री ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर पलवल के हुडा सेक्टर 2 पर स्वागत द्वार सहित क्लॉक टावर और सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। इसी तरह से शहर को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी जल्द लगवाए जएंगे। उन्होंने कहा कि पलवल को हरा-भरा करने के लिए वन विभाग द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत पौधे लगाए गए हैं। इसी तरह से पलवल शहर को अतिक्रमण से मुक्त और मीनार गेट बाजार अतिक्रमण मुक्त करवाकर यहां पर सुरक्षा प्रदान की गई हैं। खेल मंत्री ने बताया कि कोरोना के समय से बंद हुई ट्रेनों का दोबारा संचालन शुरू करवाया जाएगा। इसको लेकर उनको केंद्रीय रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पलवल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम अथवा खेल गांव बनवाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?