जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी, तैयार किया जा रहा उनके लिए स्पेशल रूम
इसके अलावा किसानों द्वारा 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां भी पूरे जोर से पंजाब समेत सभी राज्यों में चल रही है।
पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। इस बीच जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
वहीं अब मोर्चे वाली जगह पर ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए स्पेशल कमरा भी तैयार किया जा रहा है बता दें कि जगजीत डल्लेवाल के लिए तैयार हो रहे स्पेशल कमरे में उन्हें आपात समय में भी इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं भी दी जा सकेगी और जब तह यह कमरा तैयार नहीं होता है तब तक उन्हें मोर्चे के पास ही एक अति आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रॉली में रखा जाएगा। वहीं जगजीत डल्लेवाल की सेहत की निगरानी के लिए राजिंद्रा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम भी अब शिफ्टों में वहां पर तैनात की गई है।
इसके अलावा किसानों द्वारा 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां भी पूरे जोर से पंजाब समेत सभी राज्यों में चल रही है। किसानों ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
What's Your Reaction?