सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर मिली धमकी, रखी ये शर्त

सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे, हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है।'

Nov 5, 2024 - 11:25
 21
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर मिली धमकी, रखी ये शर्त
Advertisement
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर धमकी मिली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है। पुलिस ने आगे बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि 'लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे, हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है।'

पुलिस ने आगे बताया कि उन्हें इस धमकी भरे मैसेज की जानकारी कल (सोमवार) तब मिली, जब ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले एक अधिकारी ने आधी रात को इसे पढ़ा। पुलिस फिलहाल धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

कुछ दिन पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने नोएडा से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मुंबई पुलिस ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर कई वॉट्सऐप मैसेज भेजकर बॉलीवुड सुपरस्टार से 2 करोड़ रुपये मांगने का मामला दर्ज किया था।

सलमान खान पर क्या है आरोप?

इससे पहले भी झारखंड के एक शख्स ने सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजे थे और माफी मांगी थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का दावा करने वाले इस शख्स ने मामले को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे थे। सलमान 1990 के दशक में कथित तौर पर काले हिरण के शिकार के चलते लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहे हैं।

बाबा सिद्दीकी के करीबी थे सलमान खान

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में उनके ऑफिस के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस नेता थे। इसके बाद वे एनसीपी में शामिल हो गए थे। 12 अक्टूबर को अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी। सलमान और बाबा सिद्दीकी करीबी दोस्त थे। बाबा सिद्दीकी उसी निर्वाचन क्षेत्र से आते थे जहां सलमान रहते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow