Spain : पटरी से उतरी हाई-स्पीड ट्रेन लगभग 21 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्जनों यात्री घायल
बीते रविवार को दक्षिणी स्पेन के अंदालुसिया प्रांत में दो ट्रेनों की टक्कर के बाद दोनों ट्रेनें पटरी से उतर गईं। हादसे में अब तक लगभग 21 लोगों से ज्यादा की मौत की पुष्टि हुई है।
बीते रविवार को दक्षिणी स्पेन के अंदालुसिया प्रांत में दो ट्रेनों की टक्कर के बाद दोनों ट्रेनें पटरी से उतर गईं। हादसे में अब तक लगभग 21 लोगों से ज्यादा की मौत की पुष्टि हुई है।
दो ट्रेनों के बीच हुई जोरदार टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार, मलागा से मैड्रिड की ओर जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और नियंत्रण खोकर विपरीत दिशा की पटरी पर पहुंच गई। उसी समय मैड्रिड से आ रही दूसरी ट्रेन उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई डिब्बे पलट गए और मौके पर ही कई यात्रियों की जान चली गई।
73 घायल अस्पताल में हुए भर्ती
अंदालुसिया के क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सांज ने घटना वाली जगह पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक 73 घायलों को आसपास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
दूरदराज इलाके में हुआ हादसा
हादसा ऐसे इलाके में हुआ, जो दूरदराज बताया जा रहा है। इस कारण आपातकालीन टीमों को मौके पर पहुंचने में परेशानी हुई। शुरुआती मदद स्थानीय लोगों ने की, जो कंबल और पानी की बोतलें लेकर घायल यात्रियों की सहायता के लिए आगे आए।
स्पेन के राजा और महारानी ने जताया शोक
इस हादसे पर स्पेन के किंग फेलिपे VI और महारानी लेतिजिया ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
What's Your Reaction?