पंजाब में बाढ़-बारिश से हालात खराब, आज के लिए रेड और कल के लिए येलो अलर्ट जारी
कई लोगों के घर ढह गए हैं और फसलें भी बर्बाद हो गई, पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे को एहतियातन बंद कर दिया गया है, और पठानकोट से अमृतसर तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
पंजाब में इन दिनों भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात अब भी बरकरार है, लगातार बारिश और जलभराव से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है, कई लोगों के घर ढह गए हैं और फसलें भी बर्बाद हो गई, पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे को एहतियातन बंद कर दिया गया है, और पठानकोट से अमृतसर तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
अजनाला में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों के किनारे जाने से बचें, गुरदासपुर के आसपास के क्षेत्रों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, वहीं, प्रदेश में बाढ़ की वजह अब तक 29 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि तीन लोग लापता है, इधर, मौसम विभाग ने आज और कल के लिए राज्य में बारिश का रेड और येलो अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ों पर अगर बारिश के हालात न थमे तो हालात और बिगड़ सकते हैं, हालांकि 7 सितंबर तक बूंदाबांदी के आसार भी बताए जा रहे हैं, अभी तक पंजाब में 470 एमएम बारिश हो चुकी है जोकि मानसून सीजन में सामान्य से 30 फीसदी ज्यादा है।
What's Your Reaction?