पंजाब में धीरे धीरे हालात हो रहे सामान्य, रावी, सतलुज, ब्यास का तेजी से घट रहा जलस्तर
फिलहाल CM मान का तरफ से हर गांव-मोहल्ले में स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी लगातार राज्य की लगातार मदद की जा रही है
पंजाब में बाढ़ के बाद अब हालात धीरे धीरे सामान्य होने लगे हैं और पंजाब की प्रमुख नदियां रावी, ब्यास, सतलुज और घग्गर नदियों का जलस्तर भी घटने लगा है, जलस्तर घचने के बाद बाद सरकार, सेना और स्वयंसेवी संगठनों की तरफ से राहत कार्यों में भी तेजी आई है वहीं, बाढ़ के बाद की अब लोगों के लिए कई चुनौतियां खड़ी हो गई है।
पानी कम होने के बाद खेतों में कई जगहों पर 4 फीट तक रेत जमा हो गई है, जिसे हटाने के लिए किसानों के को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं, बाढ़ के बाद पानी से होने वाली कई बामारी जैसे डेंगू, मलेरिया और हैजा फैलने का भी खतरा सताने लगा है।
फिलहाल CM मान का तरफ से हर गांव-मोहल्ले में स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी लगातार राज्य की लगातार मदद की जा रही है वहीं, पानी को कम होता देख अब लोग राहत शिविरों से अपने अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं।
What's Your Reaction?